कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल को एक बार फिर चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेंगलुरु के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में यशोदा अस्पताल की डायरेक्टर को डॉ. उपासना अरोड़ा को सीआईआई क्वॉलिटी इंस्टिट्यूट ने यह अवॉर्ड दिया। इस उपलब्धि पर डॉ. उपासना अरोड़ा और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पी. एन. अरोड़ा ने अस्पताल के डॉक्टर्स व समस्त स्टाफ को बधाई दी। अस्पताल के ऑपरेशन हेड डॉ. सुनील डागर ने बताया कि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्वॉलिटी समिट का आयोजन हुआ था, जिसमें यशोदा अस्पताल की कौशांबी यूनिट ने भी हिस्सा लिया। अस्पताल को सीआईआई एसएमबी परफॉर्मेंस एक्सिलेंस स्टार आईकॉन अवॉर्ड-2017 से सम्मानित किया गया। सीआईआई इंस्टिट्यूट ऑफ क्वॉलिटी के चेयरमैन आर. मुकुंदन, मैनेजिंग डायरेक्टर डेविड रस्किन, टी. टी. अशोक के हाथ से डॉ. उपासना अरोड़ा ने इस अवॉर्ड को स्वीकार किया।
नवभारत टाइम्स | Updated: