यशोदा अस्पताल कौशांबी को मिला सीआइआइ एग्जिम बैंक अवार्ड
जागरण संवाददाता, कौशांबी: यशोदा सुपस्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी ने एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल को बिजनेस क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड सीआइआइ एक्सिम बैंक अवार्ड मिला है। गुणवत्ता के क्षेत्र में मिलने वाले इस अवॉर्ड को प्राप्त करने वाला यह देश का पहला अस्पताल है। अवॉर्ड मिलने के बाद अस्पताल में एक समारोह का आयोजन हुआ जिसमें राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहे।
अस्पताल की डायरेक्टर उपासना अरोड़ा ने बताया कि कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज की तरफ से यह अवॉर्ड उन लघु एवं मध्यम उद्योगों को दिया जाता है जिनके बिजनेस की गुणवत्ता बेहतरीन होती है। प्लेटिनम कैटेगरी में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी को यह अवार्ड मिला है। बीती 24 नवंबर को बैंगलोर में हुए एक समारोह में यह अवार्ड दिया गया है। उन्होंने वादा किया कि अवॉर्ड मिलने के बाद अस्पताल की सुविधाओं को और बेहतर बनाएंगें। अस्पताल के मैने¨जग डायरेक्टर डा. पीएन अरोड़ा ने बताया कि सीआइआइ की वरिष्ठ असेसमेंट टीम ने हॉस्पिटल का तीन दिन तक यूरोपियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट के गुणवत्ता मॉडल के आधार पर असेसमेंट किया। विभिन्न मानकों पर अस्पताल की कार्यप्रणाली को जांचकर यह अवार्ड प्रदान किया गया है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सेक्रेटरी जनरल डा. गिरधर ज्ञानी ने अस्पताल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। डा. सुनील डागर, गौरव पांडेय समेत अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टॉफ मौजूद रहा।
Publish Date:Sat, 22 Dec 2018 11:50 PM